इस्राइल की वर्तमान सरकार खतरे में है क्योंकि विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं। 12 सालों से प्रधानमंत्री के पद पर बने रहने के बाद अब बेंजामिन नेतन्याहू की कुर्सी खतरे में है। दरअसल, इस्राइल के राष्ट्रवादी कट्टरपंथी नेता व यामीना पार्टी के नफ्ताली बेनेट नफ्ताली बेनेट ने घोषणा की है कि वह एक संभावित गठबंधन सरकार का हिस्सा बनेंगे। अगर ऐसा हुआ तो इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की राजगद्दी छिन सकती है।  नेता नेतन्याहू के विरोध में सांसद गठबंधन बना रहे हैं। इस कार्य की तय समय सीमा बुधवार (2 मई) को खत्म हो रही है। ऐसे में गठबंधन प्रक्रिया को लेकर सांसदों के बीच हो रही बातचीत में तेज आई है। 71 साल के नेतन्याहू पर धोखाधड़ी, घूसखोरी और विश्वास के उल्लंघन जैसे आरोप लगाए गए हैं, जिस कारण इस्राइल की राजनीति में उथल-पुथल देखने को मिल रही है। हालांकि, नेतन्याहू हमेशा इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं।