देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के नए मामलों में आए उछाल ने स्थिति को चिंताजनक कर दिया है। गंभीर होती इसी स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने पांच राज्यों के रवैये पर चिंता जताई और समय रहते निर्णायक कदम उठाने का आह्वान किया। इन पांच राज्यों की स्थिति पर ये पांच राज्य महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु हैं। बता दें कि देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 28,903 मामले सामने आए हैं। इनमें से 71.10 फीसदी मामले इन्हीं पांच राज्यों से हैं।