उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस इंड्रस्टीज की कार्यकारी निदेशक नीता अंबानी सहित पूंजीपतियों को विजिटिंग प्रोफेसर बनाने के मुद्दे पर मंगलवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्र धरना पर बैठ गए हैं और कुलपति आवास का घेराव किया. छात्रों का आरोप है कि बीएचयू के लोग सरकार के इशारे पर पूंजीपतियों के हाथ में इस यूनिवर्सिटी को सौंपने की साजिश कर रहे हैं और ऐसा होने नहीं दिया जाएगा.