पश्चिम बंगाल में राजनीतिक विवाद के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को एक बैठक बुलाई। इस बैठक में उन्होंने बड़ा निर्णय लेते हुए अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को टीएमसी का महासचिव नियुक्त किया है। वहीं अभिनेत्री सायोनी घोष को तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है।  जबकि दिग्गज नेता कुणाल घोष को पार्टी का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। अभिषेक बनर्जी ने युवा विंग के अध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा अभिषेक बनर्जी इससे पहले पार्टी के युवा विंग के अध्यक्ष थे। लेकिन ‘एक नेता एक पद’ की पॉलिसी को देखते हुए उन्होंने आज इस पद से इस्तीफा दे दिया। जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने कहा कि वे बंगाल की जनता के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे।