पेट्रोल, डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है। उन्होंने कीमतों को ‘ऐतिहासिक और अव्यवहारिक’ बताते हुए सरकार से बढ़े दाम वापस लेने की अपील की है। कांग्रेस अध्यक्ष ने खत में आरोप लगाया है कि मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से ईंधन की कीमत में बेतरतीब इजाफा हो रहा है, जीडीपी गोता लगा रही है लेकिन केंद्र ठीकरा पिछली सरकारों पर फोड़ने में लगी है। सोनिया गांधी ने अपने खत में लिखा है, ‘जिस तरह जीडीपी ‘गोता खा रही’ है और ईंधन के दाम बेतरतीब बढ़ रहे हैं, सरकार अपने आर्थिक ‘कुप्रबंधन’ का ठीकरा पिछली सरकारों पर फोड़ने में लगी है। सरकार ईंधन के बढ़े दाम वापस ले और इसका लाभ हमारे मध्यम एवं वेतनभोगी वर्ग, किसानों, गरीबों तक पहुंचाएं।’