गुजरात के 9 आईएएस अफसर का तबादला हुआ है. जीनमें सुरतके डीडीओ एच.के.कोया की नियुक्ति साबरकांठाके कलेक्टरके तौर पे की गई है. महिला और बाल कल्याण विभागके डायरेक्टर अे.के.शर्माको डांगके कलेक्टर बनाया गया है. खेडाके डीडीओ डी.एस.गढवीको सुरतके डीडीओ बनाया गया है. जीआईडीसी के जोईन्ट एमडी के.एल.बचाणीनी बदली बतोर डीडीओ खेडा, जाहेर सेवा आयोग के सेक्रेटरी के.डी.लाखाणीको महिसागर डीडीओ, अधिक ग्रामविकस कमिशनर डीडी कापडिया को तापी डीडीओ बनाया गया है. गुजरात मेरिटाइमके अधिकारी पीडी पलसाणाको नर्मदा डीडीओ, टेकनिकल एज्युकेशन विभाग के जोईन्ट डायरेक्टर एबी राठोड को डीडीओ पंचमहाल और रविन्द्र खटाले को गीर सोमनाथ के डीडीओ बनाया गया है