राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुंबई के गिरफ्तार पुलिस अधिकारी सचिन वाझे के नाम से रजिस्टर्ड एक महंगी कार मंगलवार को नवी मुंबई से जब्त की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जांच टीम पिछले कई दिनों से एक मित्सुबिशी आउटलैंडर एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) की तलाश कर रही थी। इस बीच, एनआईए ने एटीएस ठाणे से एक वोल्वो कार को भी अपने कब्जे में लिया और इसे जांच के लिए मुंबई लाया गया। बताया जा रहा है इस कार का इस्तेमाल मनसुख हिरेन की हत्या में हुआ था।