प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ देश बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। हमें आर्थिक गतिविधियों को जारी रखने के साथ ही महामारी पर नियंत्रण पाना है। राष्ट्र के नाम संदेश में प्रधानमंत्री ने यह साफ कर दिया कि लॉकडाउन अंतिम विकल्प है। साथ ही उन्होंने राज्य सरकारों से माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर ध्यान देने की भी अपील की।