पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव- 2021 में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस व उसकी मुखिया ममता बनर्जी का परचम लहरा सकता है। गुरुवार को आठवें चरण का मतदान संपन्न होने के बाद आए एक्जिट पोल की मानें तो बंगाल में तीसरी बार ममता सरकार बनती नजर आ रही है। भाजपा भी राज्य में जबर्दस्त प्रदर्शन कर रही है। कुछ चैनलों के एक्जिट पोल के अनुसार राज्य में कांटे की टक्कर है। अंतिम फैसला दो मई को आने वाले नतीजों से ही होगा।