इस्राइल में बोनफायर फेस्टिवल में शुक्रवार को भगदड़ मचने से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे बड़ी आपदा करार दिया है। उन्होंने कहा कि हम लोगों की बेहतरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माउंट मेरन में स्टेडियम की सीटें टूट कर गिर पड़ी। इसके बाद लोगों में भगदड़ मच गई। न्यूज चैनल 12 के अनुसार भगदड़ में 38 लोगों के मौत की खबर है।