कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने से चिकित्सा संसाधनों का अभाव देखने को मिल रहा है। आज जहां एक ओर जिले के सबसे बड़े रामकरण जोशी जिला अस्पताल में सिर्फ 6 आइसीयू सपोर्ट वेंटिलेटर हैं तो वहीं दूसरी ओर पांच उपखण्ड़ों के एक भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑक्सीजन सपोर्ट बेड नहीं होने से कोरोना मरीजों की जान पर बनी हुई है। ऐसे में अब समाज के लोग चिकित्सा संसाधन जुटाने में मदद को आगे आए हैं। जनप्रतिनिधियों के बाद इसकी सबसे बड़ी पहल की है दौसा एसपी अनिल बेनीवाल ने, यहां इनके प्रयासों से 44 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर जिले को मिले हैं। अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के प्रीतिपाल सिद्धू ने कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए भारत में अब तक नौ सौ से अधिक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भेजवाए हैं। सिद्धू दौसा एसपी बेनीवाल के भी मित्र हैं, ऐसे में एसपी के आग्रह पर सिद्धू ने 44 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर यहां भिजवाए हैं।