आईसीसी ने बुधवार को वन-डे खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की। बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली की बादशाहत बरकरार है। वह 857 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।वहीं, रैंकिंग में श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने लंबी छलांग लगाई है। कप्तान कुसल परेरा और स्टार गेंदबाज दुश्मांता चमीरा को जबरदस्त फायदा हुआ है। चमीरा ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। उन्हें 27 स्थान का फायदा हुआ। इसी के साथ वह 533 रेटिंग के साथ 33वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं, परेरा को 13 स्थान का फायदा हुआ है। वह 566 रेटिंग के साथ 42वें स्थान पर आ गए हैं। बता दें कि श्रीलंका के इन दोनों खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वन-डे में शानदार प्रदर्शन किया था। कुसल परेरा ने कप्तानी पारी खेलते हुए वन-डे करियर का छठा शतक जड़ा था। वहीं, चमीरा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 16 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे।