महेसुल विभाग के मुख्य सचिव पंकज कुमारकी गृहविभाग के तौर पर, उनकी जगह कमल दयाणीको रखा गया है, वडोदरा कलेक्टर शालिनि अग्रवालकी बदली वडोदरा नगर निगमके कमिशनरके तौर पर की गई है. महेसाणा कलेक्टर को गांधीनगर नागरिक आपूर्ति निगमके एमडी बनाये गये है, रोजगार और श्रम के मुख्य सचिव विपुल मित्रा को पंचायत ग्रामिण विकासमें, और वन पर्यावरणेक मुख्य सचिव डो. राजीव गुप्ता को उग्योग और खदान विभागमें रखा गया है. अे.के.राजेशका तबादला उद्योग और खदानके मुख्य सचिवके तोर पे किया गया है. उनकी जगह सुनयना तोमरको रखा गया है और अधिक मुख्य सचिव एमके दास को पोर्ट और ट्रान्सपोर्ट का अतिरिक्त हवाला दिया गया है. जयंति रविकी रिक्त जगह पर सामाजिक न्याय और अधिकारीता विभाग के सचिव मनोज अग्रवालको रखा गया है. जीएमडीसीके एमडी अरूणकुमार सोलंकीका तबादला वन एवं पर्यावरण विभागमें किया गया है. उद्योग खदानके प्रिन्सिपल सेक्रेटरी ममता वर्माका तबादला उर्जा विभागमें किया गया है और नर्मदा जलसंपतिआ अतिरिक्त हवालाभी उनको ही दिया गया है. नर्मदा जलसंपति के सेक्रेटरी सोनल मिश्राको ग्राम विकास कमिशनर बनाया गया है. महेलुसके सचिव आरसी मीणाको स्पीपाके डायरेक्टर बनाया गया है. सायन्स टेकनोलोजी विभागके सेक्रेटरी हारत शुकलाको उद्योग और खदान विभागमें सेक्रेटरी बनाया गया है ग्राम विकास कमिशनर विजय नेहराकी बदली सायन्स और तकनीकी विभागके सेक्रेटरीके तोर पे की गई है. जयप्रकाश शीवहरे को आरोग्य सचिव तौरपे ही रखा गया है. वडोदरा नगर निगम कमिशनर पी स्वरूप की बदली महेसुल विभागमें की गई है. महिला ओर बाल विकास कमिशनर मनिषा चंद्राकी बदली रेवन्युमें की गई है. सुरत नगर निगमके कमिशनर बंछानिधी पानीके पे मेट्रिक्स लेवलमें बढोतरी करके उनको अपनी जगह पर ही रखा गया है. राहत कमिशनर हर्षद पटेलका प्रमोशन करके उनको श्रम रोजगार विभागमे रखा गया है. सर्व शिक्षा अभियानके स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर पी भारतीको बढती देके उनको उनके स्थानपे ही रखा गया है. माइक्रो और मध्यम उद्योग के कमिशनर रंजीथकुमारको बढती देकर उनके हालके स्थान पे ही रखा गया है, गृह विभाग के अधिक सचिव केके निरालाका तबादला महिला और बाल विकासमें किया गया है, जामनगर कलेक्टर सतिष पटेलको मीडडे मिल के कमिशनरके तौर पे रखा गया है