गुजरातके मुख्यमंत्री विजय रूपाणीने कोविड 19 की संबवित तीसरी लहरसे निपटने के लिए आइएएसकी टीम का गठन किया है जीसमे आरोग्य विभागके अधिक मुख्य सचिव को टीमका कन्विनर और जयप्रकाश शिवहरे को सहकन्वीनर बनाया गया है. अस्पताल ईन्फ्रास्ट्रक्चरकी जिम्मेदारी मिलिन्द तोरवणे और संदिप वसावा को दि गई है. ओक्सिजन सप्लाय की व्यवस्था धनंजय द्विवेदी और संजीवकुमार देखेंगे, दवाइ, साधन आपूर्ति और सिटी स्केन और खरीदारी का कार्यभार कामनोजकुमार दास और हारित शुकला संभालेंगे. राज्यके कमान्ड और कंट्रोलरूम की व्यवस्था विजय नहेरा और सचिन गुसिया देखेंगे.