विवाटेक एक एैसा संमेलन है जो हर साल युरोप के पेरिसमें आयोजित कीया जाता है. यहां दुनिया के जाने माने टेकनोलोजीसे जुडे लोग हिस्सा लेते है. ईसे दुनियाका सबसे बहेतरीन प्लेटफोर्म भी माना जाता हे. हालमें चल रहे वीवाटेक संमेलन के पांचवे स्टेजको बतोर मुख्य अतिथी के रूपमें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीने संबोधीत किया. उन्होने ये संमेलनमें कहा की भारतमे स्टार्टअप के लिए बहोत ही अच्छा मौका है यहां पे ईन्वेस्ट करने का बहोतही अच्छा मौका है. मोदीने कहा के कोरोना महामारीमें जब लोकडाउन था तब आधार कार्ड ही बहोत अच्छा जरीया बना और इसी के कारन लोगो को मदद पहुंचानेमें काफी मदद मील शकी है. उसके माध्यम से ही भारत सरकारने लोको को मुफ्त राशन और ईंधन देनेमे सफलता प्राप्त की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीने टेकनोक्रेट को संबोधित करते हुअे कहा के कोविड 19 के 2 वेक्सिन का प्रोडक्सन भारतमेंही कीया गया है. औक कुच और टिके पर अभी काम चल रहा है. उन्होने दुनियाभर के टेक्नोक्रेट को निमंत्रण देते हुए कहा की भारतमें प्रतिभा, निवेश, परिवेश, संस्कृति और खुले पन का माहोल है और यहां पे ईन्वेस्ट करने के लिए आप सबका स्वागत है.