पूरे देशमें तीसरी लहरका खतरा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है और उसमें सब से गंभीर समस्या यै है की ये लहरमें बच्चे संक्रमित होनेका खतरा है. ईस बीच उत्तर प्रदेश में कानपुर स्थित आर्यनगरकी प्रखर अस्पतालमे कोरोना संक्रमणको रोकने वाली कोवाक्सिन कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. ईसमे सिर्फ बडे नहीं बलकी छोटे बच्चो परभी ट्रायल की जा रही है. ये ट्रायलको तीन पार्टमें विभाजीत किया गया है. 2 से 6 सालके बच्चो पर अलग ट्रायल चल रही है. 6 से 12 आयु वर्गके बच्चो पर अलग ट्रायल चल रही है और 12 से उपर वालोके बच्चो पर अलग ट्रायल चल रही है. जो बच्चे ट्रायलमें हिस्सा ले रहे है उनको देशके सबसे कम उम्रके वोलियेन्टर्स कहा जा शकता है.