कश्मीरमें आर्टिकल 370 नाबूद होने के बाद पहेली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीने जम्मु कश्मीरके नेताओ से बेठक की उसमे पीडीपी नेता महेबुबा मुफ्तिने फिर एक बार पाकिस्तान का राग आपाला है. भारतके प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 जुलाइ को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भी उन्होंने पाकिस्तानके साथे बातचीत पर जोर दिया । जम्मु कश्मीर का मामला भारत का नीजी मामला है फिरभी उन्हो ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान से बातचीत करना चाहिए। कश्मीर के लोगों को पाकिस्तान से बातचीत सुकून देने वाली है। अगर भारत सरकार चीन से बात करती है तो पाकिस्तान से बात क्यों नहीं।अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाना गैर कानूनी, बहाल करेंमहबूबा ने बैठक के बाद बताया कि उन्होंने सर्वदलीय बैठक में कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने का आपका एजेंडा था, लेकिन इससे पहले राज्य की विधानसभा को विश्वास में लेना था। महबूबा ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि अनुच्छेद 370 को गैर कानूनी ढंग से हटाया गया है। अगर हमारी सरकार आयेगी तो हमे 370 को फिर से बहाल करेंगे.