गुरुवार रातको मुंबईमें शुरु हुई भारी बारिसने शुक्रवार तक अपना रंग दियाया जीनके कारण कहीं ईलाकोमें जलजमावकी दिक्कत सामने आई है. मुंबई के गांधी मार्केट वडाला समेत कहीं ईलाकोमे जलजमाव के चलते बीएमसीने अपनी बसो के कहीं रुटमें बदलाव कीया है. बारिस के चलते मुंबईकी लोकल ट्रेन सेवा पर भी असर पडा है. खास करके हार्बर लाईन पर दोड रही ट्रेन अपने नियत समय से 25 से 30 मिनटकी देरी से चल रही है. पीछले सप्ताहमें ही मुंबईमें 12 ईंच बारिस रेकोर्ड की गई है. मोनसुन शुरु होने के बाद मुंबईमे बारिसका ये दूसरा राउन्ड है. बारिस के कारण मुंबईके आंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर भी जलजमाव की समस्या खडी हुई हालांकी ईसके कारण हवाई जहाज की यातायातमें कोई समस्या खडी नहीं हुई है. मुंबईमें अब तक 53ईंच बारीस रेकोर्ड की गई है. अगले दो या तीन दिन मुंबई और उसके आसपास के जिलोमें भारी बारिस होने की संभावना मोसम विभागने व्यक्त की है.