कोरोनाकाल अभी समाप्त नहीं हुआ है। भले ही देशमें कोरोना के दर्दी की संख्या कम हुई है लेकिन उसका ये मतलब नहीं है की हम लापरवाही बरते। देशके प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदीने शुक्रवार को जहां कोरोना के केस ज्यादा है वह राज्य महाराष्ट्र, ओडिसा, आंध्रा, केरल, तामलिनाडु और कर्णाटकके मुख्यमंत्रीओसे समीक्षा बेठक की। बेठक के दौरान उन्होने कहा की लंबे समय तक नये कोरोना वेरियन्ट से हमारे देश को खतरा है और उसके कारण हमको सावधानी बरतनी होगी। उन्होने येभी कहा की युरोपमें जीस प्रकार कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर चल रही है वो हमारे लिए खतरे की घंटी है। यह वर्च्युअल बेठकमें मोदी के साथ केन्द्रिय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थय मंत्री मनसुख मांडविया और रक्षा मंत्री राजनाथसिंह भी हाजीर थे। मोदीने फिरसे एक बार माईक्रो कन्टेन्टमेन्ट झोन पर जोर देने की बात कही है।