कोरोनाकी दूसरी लहर के संकट के बीच शुरु हुआ लोकसभाका मोनसून सत्र हंगामे के बीच स्थगित हो गया है। संसदमें पहुंचकर मोदीने विपक्षसे सवाल करने की अपील की। उसके बाद कोरोना की दूसरी लहरमें सरकारकी नाकामी, वेक्सिनकी कमी, महंगाई और पत्रकारो और नेताओकी जासूसीको लेकर हंगामा शुरु होने के बाद लोकसभाकी कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करदी गई है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गृहमें नये मंत्रीओ का परिचय दे रहे थे लेकिन ईतना हंगामा हुआ के वो परिचय देने की कार्यवाही भी पूर्ण नहीं कर शके। तो दूसरी तरफ राज्यसभामे कार्यवाही शुरु होने के साथ अभिनेता दिलीपकुमार, मिल्खासिंग और ईस साल जान गंवाने वाले सांसद और प्रसिद्ध हस्तिओको श्रद्धांजलि दी गई।

उसके बाद सदनमें हंगामा शुरु हो गया जीनके कारण राज्यसभाकी कार्यवाहीभी स्थगित करनी पडी है।