छत्तीसगढ़ गढ से एक अलग ही खबर नीकल कर सामने आई है। राज्य के जगदलपुर रायपुर के मेइन रोड पर ही बुधवार देर शाम केश घाटीमें एक तेंदुए को देखा जाने का दावा लोग कर रहे है । घाट के आठवे मोड पर तेंदुआ आराम से बेठा हुवा पाया गया है। यह देख लोगोमे कुतुहल पेदा हो गई और यह खबर सोशियल मीडिया के माध्यमसे लोगो तक पहुंच गई। वहां से जो लोग गुजर रहे थे वह अपने मोबाईल फोनमें तेंदुए की तसवीर लेते हुए देखे गये । उतना ही नहीं कुछ लोकोने उसकी शुटिंग भी की लेकिन कुछ ही देरमें तेंदुआ फीर से जंगल की तरफ भाग गया था। यक वाकिया बुधवार करीब रात आठ बचे का बताया जा रहा है । जहां तेंदुआ दिखा वह जगह सती माताके मंदिर से केवल कुछ ही दूरी पर है ।

यह मंदिरमें बडी तादातमें लोग दर्शन के लिए आते है। इसलिए यहां हमेशा चहल-पहल रहती है। ऐसे में अब मंदिर के पुजारियों व यहां पर दुकान लगाने वालों में भी दहशत है।