उत्तर प्रदेशके लखिमपुर खीरीमें किसानोको कार से कुचलने के मामले के आरोपी और केन्द्रिय ग्रृह राज्यमंत्री अजय मीश्रके बेटे आशिष अभी तक क्राईम ब्रान्चमें पेश नहीं हुए है. उनकी तैकिकात के लिए पहेले ही उनको समन भेजा गया था जीसमे शुक्रवार 8 ओक्टोबरको उनको पुलिसके समक्ष हाजिर होनाथी लेकिन वह पुलिसके सामने पेश नहीं हुए. सूत्रो के हवाले से जो खबर मील रही है उसके मुताबित वह अपने दोस्त के साथ पडोशी देश नेपाल पहुंच गया हे. ईधर पुलिसका कहेना है की उनकी पहेली लोकेशन नेपालथी तो उसके बाद की लोकेशन उत्तराखंडमें पाई गई है. तो दूसरी तरफ उनके ही एक रिस्तेदारने बाताया की आशिष मिश्र फरार नहीं है वह पुलिसको सहयोग करेंगे और उनके एडवोकेटके साथे पुलिस को अपना जवाब तलब करेंगें. उधर यह मामले से सुप्रिमभी नाराज है और सुप्रीमने कहीं सवाल उठाये है तो दूसरी तरफ विपक्षके नेताभी यह घटनाके खीलाफ अपना विरोध दर्झ करवा रहे है.