उत्तर प्रदेशमें केन्द्रिय गृह राज्य मंत्रीके बेटे द्वारा नव निर्दोस लोगोको कार से कुचलने का मामला अब दिन ब दिन तुल पकडता जा रहे है. देश के अन्य हिस्सेमें भी उसका विरोध और असर देखने को मिल रहा है. आज महाराष्ट्रमें यह घटना के खिलाफ सत्ताधारी पार्टी शिवसेना, एनसीपी और कोंग्रेस द्वारा बंध का एलान किया गया था. जीनका असर पूरे राज्यमें देखनेको मिल रहा है. महाराष्ट्र के बडे शहर मुंबई पूणे और नागपुर सोलापुर नासिकमें गाडिया सकडो पर देखने को नहीं मिली वहीं व्यापारी और उद्योगपतिओने भी अपने प्रतिष्ठान सुबह से ही बंध रखे हुए है उसका मतलब ये है की राज्यमें चारो और बंद का असर देखने को मील रहा है. मुंबईमें बंध के दौरान बोम्बे इलेक्ट्रिसिटी सर्विस ऐन्ड ट्रान्स्पोर्ट याने की बेस्ट की आठ बसोमें तोडफोड की गई होने की खबर सामने आई हुवी है. देशकी प्याजकी सबसे बडी मंडी लासनगांवमे प्याज का व्यापार बंद रखने का आहवान किया गया है. औरंगाबादमें भी भारतीय राष्ट्रीय कौग्रेस और नेशनालिस्ट कोंग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने के लिए सडको पर उतरे हुए है. मुंबई के एनसीपी नेता नवाब मलिकने कहा की मुंबईमे आधी रात से ही बंद का असर देखने को मिल गया था. सभी व्यापारी संस्थान, मार्केट और आवाजाही पर बंदका असर देखने को मील रहा है वहीं अस्पताल, मेडिकल स्टोर्स, रेल सेवा, स्कूल्स, फल किराणा और सब्जी जैसे व्यापारो को बंदमें से मुक्ति दी गई है. मुंबइ के रिटेलर्स एसोसिएशननें भी बंद का समर्थन किया है.