देशके कोरोनासे सबसे प्रभावित राज्योमें से एक महाराष्ट्र अभी अभी कोरोना से उभर रहा है उसी बीच एक बडी खबर शनिवार को सामने आई है। यह खबरके मुताबित महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरेकी कोरोनाकी रिपोर्ट पोझिटिव आई है। उन्होने पीछले सप्ताहमें उनके संपर्कमें जो जो लोग आये है उनको कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है। पीछले दिनो उन्होने नासिक और पूणे समेत कही शहरो का दौरा किया है। राज ठाकरे के साथ साथ उनकी माताजीभी कोरोना संक्रमित हुई है। दोनोने कोरोना की दोनो खुराक ले ली है पर राज ठाकरे कभीभी मास्कमें नजर नही आये। उनको ताबडतोब लीलावती अस्पातल ले जाया गया था और एन्टि बोडी देके उनको ठाई घंटेमें ही अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है।

कोरोनाकी रिपोर्ट पोझिटिव आने के बाद उन्होने शनिवारको मुंबई के भांडुप और रविवारको पूणेमें होनेवाली जनसभा को रद कर लिया है। वहीं उनके घर काम करने वाली एक महिलाका कोरोना रिपोर्टभी पोझिटिव होने की खबर है। यह खबर आने के ठीक एक दिन पहेले ही महाराष्ट्र सरकार ने 22 अक्टूबर से राज्यमें सभी थियेटर्स खोलनेकी अनुमती दे दी थी। गेरतलब है की महाराष्ट्र राज्य कोरोनाके चलते पीछले देढ सालसे लोकडाउन जैसी स्थिति से गुजर रहा है और सरकारने राज्य को पूरी तरप अनलोक करने की तैयारी शुरु कर दी है।