आज भारतके हीरो कहे जाने वाली सेना के लिए सुवर्ण कहा जाने वाला दिन है। आज वायु सेना के विंग कमान्डर अभिनंदन वर्तमान को वीर चक्र से नवाजा गया है। यह सन्मान उनको राष्ट्रपति भवनमें महामुहिम रामनाथ कोविंद के हाथो से दिया गया है। जब उनको यह सन्मान मीला तब राषट्रपति भवनमें सिर्फ तालीओ की गुंज सूनाई दी। कप्तान अभिनंदन को बालाकोट एयर स्ट्राईक का हीरो कहा जाता है। उन्होने पाकिस्तान की सीमामें घूसकर फायटर प्लेन एफ 16 को मार गीराया था। यह फायटर प्लेन अमेरिका की बनावट का है। और सबसे बडी बात यह है की उन्होने यह कारानामा मिग 21 से कर दिया था। हालाकी उनका भी प्लेन पाकिस्तानने तोड दिया था। उनको पाकिस्तानमें पकड लिया गया था। बादमें पाकिस्तान को उनको सन्मानके साथ छोडना पडा था।
पाकिस्तानमें घूस कर उनका ही प्लेन मार गीराने का रेकोर्ड उनके नाम ही दर्ज हुआ है। दरहसल दहशतगर्दोने भारत के जम्मु काश्मीर के पुलवामामें आतंकवादी हमला किया था जीनने हमारे 40 से ज्यादा जवान शहिद हो गये थे। उसका बदला लेने के लिए भारतने पीओकेमें चल रहे आतंकवादी केम्प को निशाना बनाया था। वहा एयर स्ट्राईक करके आतंकवादी केम्पो को नष्ट कर दिया था। उस का बदला लेने के लिए पाकिस्तानकी एयर फोर्सने भारतकी सीमामे घूसने की कोशिश की थी। हालाकी भारतीय वायुसेनाने उनको खदेड दिया था। उसी वक्त मिग 21 लेके कप्तान अभिनंदन पाकिस्तान सीमामे घूस गये थे और उनका फायटर प्लेन मार गीराया था।