गुजरात केडरकी 1987 बेचके आईपीएस अफसर प्रविण सिन्हाको ईन्टरपोलका स्पेशियल डेलिगेट बनाया गया है। अभी वह नई दिल्हीमें सीबीआईके स्पेशियल डायरेक्टरके तोर पे तैनात है। अगले तीन साल तक वह ईन्टरपोलमें बतोर डेलिगेट रहेंगें। सिन्हा को ईन्टरपोलकी की एक्झिक्युटिव कमिटी (एशिया) में सामिल किया गया है। सिन्हा का सिलेकशन एक बडी कामियाबी है क्योकिं यह रेसमे चीन, सिंगापुर, जोर्डन और साउथ कोरिया के अफसरभी थे। तूर्कीमें हुई इन्टरपोलकी बेठकमें यह निर्णय लिया गया है। गुरुवार दिनांक 25 नवेम्बर 2021को तुर्कीके ईस्तंमबुलमें ईन्टरपोलके 140 सदस्योकी बेठक हुई। जीनमे संयुक्त अरब अमिरात के अहमद नसीर अल रईसीको ईन्टरपोल का नया चीफ बनाया गया है। चेक रिपब्लिकके कर्लल सैकरा हर्वेनकोवाको हराकर वह चीफ बने है।