आज तारीख 9 डिसेम्बर 2021 को केटरिना कैफ और विकी कौशल शादि के बंदनमें बंद गये। उनकी शादी राजपूताना अंदाजमें हुई। उसके पहेले विक्की कौशल फोर्टके अंदर विन्टेज कारमें सवार होकर फोर्ट पहुंचे । फोर्टकी सजावट फूलो से की गई थी । यह शादीमें फोर्ट को सजाने के लिए 15000 किलो फूलोका ईस्तमाल किया गया । उसके पहेले बुधवार को उनकी हल्दी शेरेमनी हो चूकी है। कहीं फिल्म स्टारा, निर्माता और निरदेशक शादीमें पहुंचे। वीकी कौशल और केटरिना केफकी शादी के अलग अलग पोस्ट सोशियल मीडियामें कहीं दिनो से वायरल हो रहे है। यह दोनो अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के पडोशी बनेंगे । अनुष्का शर्माने उनको बधाई देते हुए कहा था की जल्दी घर आ जाओ ताकी हमें कन्स्ट्रक्टशन के आवाज से मुक्ति मील शके।