बुधवार ता. 8 डिसेम्बर 2021को भारतके सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलिकोप्टर क्रेश हो गया था। यह हादसेमें उनका निधन हो गया था। यही हेलिकोप्टरमें उनकी पत्नी मधुलिका भी सवारथी उनका भी निधन हो गया है। उंटी से कुनुर जाते वक्त हुए ये हादसेमें हेलिकोप्टरमें सवार 14 में से 13 लोगो की मोत हो गई। शुक्रवारको उनके पार्थिव देह को दिल्ही लाया गया और वहीं उनका अंतिम संस्कार किया गया। उसके पहेले गुरुवार 9 डिसेम्बर 2021 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंहने यह घटना का ब्योरा संसदमे दिया। उन्होने कहा की जनरल रावत वेलिंग्टन के डिफेन्स सर्विस स्टाफ कोलेजमे पहेले तय की गऊ टूर पर थे। 11.18 मिनिट पर उनके हेलिकोप्टरने उडान भरी थी लेकिन उनके लेन्डिंग के तय समय 12.15 मिनिट पहेले 12.08 मिनिट पर हेलिकोप्टरका एर ट्राफिक कंट्रोल से संपर्क तूट गया। यह हादसे में ग्रुप केप्टन गंभीर रूप से घायल है और उनको लाईफ सपोर्ट पे रखा गया है।