देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदीने काशी विश्वनाथ कोरिडोर का सोमवार दिनांक 13 डिसेम्बर को देर शाम लोकार्पण किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजप के राष्ट्रीय प्रमुख जे पी नड्डा और संतगण की उपस्थितिमें यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। श्रद्धालुओकी सुविधा को ध्यानमें रखते हुए 800 करोड की लागत से यह कोरिडोर बनाया गया है। यह कोरिडोर तैयार करनेमें तीन साल का वक्त लगा है। उसका लोकार्पण करते समय नरेन्द्र मोदीने कहा की काशीमे सिर्फ डमरु वाले का ही राज चलता है। उन्होने यह भी कहा के काशी विश्वनाथ के दर्शन करने से पहेले उन्होने नगर कोतवाल काल भैरवका भी दर्शन किया है। यह कोरिडोर के निर्माणमें जो कारिगर लगे हुए थे मोदीने उनके उपर भी पुष्पवर्षा की। यह कोरिडोर का निर्माण होने के कारण अब यात्रीओ की सुविधामें बहुत ही फायदा होगा।