देशमें कोरोना की तीसरी लहर शुरु हो गई है और हर राज्यमें कोरोना और ओमिक्रोनके मामले सामने आ रहे है। सरकार अपनी और से लोगो को कोरोना से बचानेके लिए बडे पैमाने पर वेक्सिनेशन प्रोग्राम चला रही है लेकिन फिरभी यह लहरमें वेक्सिनेटेड लोगभी कोरोना संक्रमीत हो रहे है। ईस डर के माहोलके बीच एक अच्छी खबर नीकल के सामने आई है। अखबार ईकोनोमिक टाईम्सने दावा किया है की कोरोना के ईलाजमे कारगर एन्टि वायरल गोली मोलनुपिरावीर को भारतमें मंजूरी दे दी है। यह गोली मरीझ आसानी से ले शकते है और यह कोरोनाको रोकनेमें मदद करती है। 12 घंटे के अंदर यह चार गोली लेनी होती है और ईसका पांच दिनका कोर्ष है। यह एक गोलीकी किमत 1399 रूपिये है और पांच दिन के कोर्स के पीछे 1399 रुपिये का खर्च ईसके पीछे आ शकता है।