परीक्षार्थी द्वारा हिंसक प्रदर्शनके चलते रेलवे मंत्रालयने बुधवारको होनेवाली नोन टेकनिकल और लेवल 2 की परीक्षा रद करदी गई है। रेलवे रिक्रुटमेन्टकी परीक्षामें हो रही धांधलीके चलते प्रदर्शनकारीओने बिहार के गया जंकशन पे सूत्रोच्चार किया था। ईतना ही नहीं भाबुआ-पटना एक्सप्रेसकी एक बोगी को आग के हवाले कर दिया था। सूत्रोने बताया की जो प्रदर्शनकारीथे वह बिहार के पटना, नवादा, मुझ्फफरपुर, बक्सर और भोजपुर जिल्ले के थे। रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णवने बुधवार को नोकरीवांच्छुक छात्रो को पब्लिक प्रोपर्टीको नुकसान नहीं पहोंचानेकी अपील की है। और आश्वासन दिया है की छात्रोकी जो भी शिकायत होगी उसका समाधान किया जायेगा.