भारतको शुक्रवारको ब्रह्मोस मिसाईलकी निकास का पहला ओर्डर मीला है. फिलिपाईन्सकी संरक्षण मंत्रालयने ब्रह्मोस एरोस्पेस प्राईवेट लिमिटेडके साथ 374 मिलियन डोलर का करार किया है. यह जानकारी सेनाके अफसरोने दी है. हालांकी उन्होने ब्रह्मोस मिसाईलकी संख्या नहीं बताई है. भारत और रशिया संयुक्त तरीके से ब्रह्मोस मिसाईलका उत्पानद कर रहे है. यह मिसाईल सबमरीनमें से भी दागी जा सकती है. एर टु एर, एर टु सरफेस, सरफेस टु सरफेस एटेक करने की क्षमता यह मिसाईलमें है. यह करार 28 जनवरी 2022 को डिपार्टमेन्ट ओफ नेशनल डिफेन्स ओफ रिपब्लिक ओफ फिलिपाईन्स और बीएपीएल के बीच हुआ है.