गुजरातके सुरेन्द्र नगर के कलेक्टर और आईएएस अफसर अमृतेश औरंगबादकरकी नियुक्ति केन्द्र के राज्य कक्षाके मंत्री डो. महेन्द्र मुंजपरा के प्राईवेट सेक्रेटरी के तोर पर की गई है. वह अब डेप्युटेशन के उपर केन्द्रमें जायेंगे. उनका चार्ज सुरेन्द्र नगर के डिस्ट्रिकट डेवलपमेन्ट ओफिसर (आईएएस) के.सी.संपंत को सोंपा गया है. संपत गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और हालमें उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबहन पटेल के करीबी माना जाता है. जब आनंदी बहन गुजरातके मुख्यमंत्री थे तब संपत उनकी ओफिसमें स्पेशियल ओफिसर की ड्युटी पे थे.