कुछ साल पहेले बिहारमें हुए चारा गोटालेमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के स्थापक लालु प्रसाद यादव को कोर्टने दोषी करार दिया है। सीबीआई की विषेष अदालतने लालु समेत 75 लोगो को दोषी करार दीया है। यह मामलेमें 24 लोगोको कोर्टने बाईज्जत बरीभी किया है। सजा का एलान 18 फरवरी को किया जायेगा। यह गोटालेमें चार मामले है। जीनमे चाईबासा ट्रेजरी केसमें 37.7 करोड, देवधर ट्रेजरी केसमें 84.4 लाख, चाईबासा केअक और मामलेमें 33.37करोड और दुमका ट्रेजरीमें 3.13 करोड का मामला सामिल है। यह 950 करोडका चारा गोटाला उस वक्त का सबसे बडा गोटाला माना जाता है। गैरतलब है की हालमें लालु यादव जमानत पे है।