देश के सुरक्षा सलाहकार की सुरक्षामें ही सेंद लगाने का मामला सामने आया है। अजित डोभाल के घरमें घूसने की कोशिश के दौरान एक संदिग्ध को सुरक्षा कर्मचारीओने पकड लिया है। अब दिल्ही पुलिस ईस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। पुलिस की स्पेशियल टीमने पूछताछ के दौरान उसके शरीरमें एक चीप लगी होने की बात का खुलासा किया है। रिमोट कंट्रोल से यह चीप जूडी हुई है। जो संदिग्ध पकडा गया है उसकी पहचान अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन वह कर्णाटक का रहने वाले है यह बात सामने आई है। अजीत डोभाल की देशकी सुरक्षामें अहंम भूमिका रही है। कीस ईरादे से या किसके सूचना से यह संदिग्ध अजित डोभाल के घरमें घूसने की कोशिश कर रहाथा उसकी तैकिकात जारी हे।