देशके दक्षिणी राज्य कर्नाटक के शिवमोगा जिले में रविवार दिनांक 21 फरवरीको रात करीब 9 बजे बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है। चाकु मार कर बदमाशोने हत्या को अंजाम दिया है। जीनकी हत्या हुई वह हर्षाकी उम्र महज 26 साल थी। यह घटना के बाद के बाद शिवमोगा में तनावकी स्थिति पैदा हुई है। शहर के सीगेहट्टी इलाके में उपद्रवियों ने कई वाहनोंको आग के हवाले कर दिया है। तनावको बढता देख जिलेमें धारा 144 लागु कर दी गई है। शिवमोगा में दो दिन के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। कर्नाटक के रूरल डेवलपमेंट और पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने हर्षा की हत्या के मामले में जो बयान दीया है वह बेहद गंभीर है । उन्होंने कहा- ‘मैं बजरंग दल कार्यकर्ता की मौत से बेहद दुखी हूं। हर्षा की हत्या मुस्लिम गुंडों ने की है। मैं अभी हालात का जायजा लेने के लिए शिवमोगा जा रहा हूं। हम गुंडागर्दी की इजाजत नहीं देंगे।’ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि कल हर्षा की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कल रात से ही चल रही जांच में कुछ सबूत जुटाए गए हैं।