ध कश्मीर फाईल मुवी थियेटर के अंदर तो धूम मचा ही रही है लेकिन सिनेमा के बहारभी यह फिल्म ही सुर्खियो मे है। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को भी बेहद पसंद आई है तो लालकृष्ण अडवाणीने जब फिल्म देखी तो वह अपनी आंखो के आंसु नहीं रोक पाये। तो दूसरी तरफ मध्यप्रदेशने यह फिल्म को टेक्स फ्री करदी है। उसी बीच मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्राने यह फिल्म को लेकर अनोखा निर्णय लिया है। उन्होने डीजीपी से कहा है की जो भी पुलिस कर्मचारी अगर यह फिल्म देखना चाहता है तो उनको एक दिनके अवकाश स्विकृत करे। उन्होने यह भी कहा कि पुलिसकर्मी अपनी सुविधा के अनुसार जबभी फिल्म देखना चाहे उन्हे छुट्टी दे। गैरतलब है कि यह फिल्म उन कश्मीरी पंडितोके उपर बनी है जीनको आतंकवादीओने अपने घर छोडने पर मजबूर कर दिया था।