पांच राज्यके विधानसभा चूनावमें करारी हार के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कपील सिब्बलने आज गांधी परिवार पर सीधा हमला बोल दिया है। उन्होने एक मीडिया को ईन्टव्यु देते हुए कहा है की विधानसभाके चूनावमें पार्टी की हार से वह आहतमें हे। कांग्रेस वर्किग कमिटीकी बेठकमें हालमें ही कहा गया था के पार्टी को गांधी परिवार के नेतृत्वमें पूरा भरोषा है। कपील सिब्बलने कहा है की अगर राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष नहीं है तो फीर उन्होने चरणजीतसिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री क्यो बनाया। उन्होने कहा की कांग्रेस सबकी होनी चाहीए। कुछ लोग कांग्रेस को एक परिवार की कांग्रेस तक सिमीत रखना चाहते है लेकिन मे यह नहीं चाहता। में अंतिम सांस तक कांग्रेस के लिए लडुंगा।