गुजरातके दक्षिण गुजरातमें तापी डिस्ट्रिक्ट है. वहां की तहसील डोलवणमें चूनावाडी गांव है. यह गांवमें 500 सालसे भी पूराना बहेडाका पेड है. उनाई रेन्ज फोरेस्ट ओफिसर ऋची दवेने बताया की गुजरात का बहेडा का यह सबसे पूराना पेड माना जाता है. यह पेड की देखभाल वनविभाग द्वारा की जा रही है. सात लोग के घेरे जीतनी यह पेड की चोडाइ है. यह पेड का परिघ 832 से.मी. हे. यह पेड पदमडुंगरी के पास है और पदमडुंगरी एक पर्यटक स्थल है जीसके कारण कहीं सहेलानी यह पेड देखने के लिए आ रहे है. आरएफओने और एक बात भी कही. उन्होने बताया की जब कोई पेड 100 साल का होता है तो उसकी चोडाई एक मीटर तक बढती है. यह पेडकी चोडाई देखते हुए यह पेड कमसे कम 500 और ज्यादा से ज्यादा 800 साल पुराना हो शकता है.