चीन के बाद अब दक्षिण कोरियामें कोरोना की स्थिति भयावह हो रही है. यह देशमें एक ही दिनमें कोरोना के चार लाखसे ज्यादा मरीज दर्ज किये गये है. अगले साल जनवरीमें दर्ज हुए केस से यह सबसे ज्यादा केस है. कोरिया डिसिज कंट्रोल एन्ड प्रिवेन्शन एजन्सीने बुधवार को बताया की नये केस को मीला कर हालमें देशमें कोरोना के मरीज की संख्या बढकर 76,29,275 हो गई है. कोरोना वेरियन्टका सबसे घातक रूप ओमिक्रोनसे चीन और दक्षिण कोरिया जुज रहा है. वहीं होंगकोंगमें कोविडमें हो रहे मोत के कारण वहां के शबघरमें जगह नहीं होने की बात सामने आई है. किट पहन कर कामदार शिपिंग कन्टेनरमें शबो को डाल रहे है. बुधवार को फु शान पब्लिक मोर्टरीके बहार शिपिंग कन्टेनरमें शबो को डालते हुए लोग देखे गये. होंगकोंगमें ओमिक्रोन वेरियन्ट दीखने के बाद तीन महिनेमें कमसे कम 4600 से ज्यादा लोगो की मोत हो गई है.