गुजरात सरकारने एक अहम निर्णय लेते हुए गुजरात के डीजीपी आशिष भाटिया को दो महिने का एक्सटेन्शन दिया है। उनका कार्यकाल मे महिनेमें खतम हो रहा था लेकिन उनके कार्यकाल की अवधी दो महिने बढा दी गई है। अब वह जुलाई महिने में रिटायर्ड होंगे। उनकी जगह अहमदाबाद पुलिस कमिशनर संजय श्रीवास्तव को मिलेगी एसी प्रबल संभावना है। आशिष भाटिया सरल स्वभाव के है और कम बोलते है लेकिन ओर्गेनाईझ्ड क्राईम के उपर काबू रखनेमें उनको माहिर माना जाता है। अब गुजरातमें विधानसभा के चूनाव सामने है यह देखकर सरकारने उनका कार्यकाल बढाने का उचीत समजा है एसा माना जा रहा है।