महाराष्ट्र के नागपुरमें एक वकील के निवास्थान पर ईडीने आज गुरुवार को रेईड की है। यह वकील ईतने जानेमाने नहीं है लेकिन बताया जा रहा है की यह वकील भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के खिलाफ है। यह वकीलने पीछले कुछ सालोमें उनके खिलाफ कहीं याचिका दर्ज की है। सुबह छ बजे से ही उनके आवास पर कार्यवाही की जा रही है। एन्फोर्समेन्ट डायरेक्टोरेट के अधिकारी सीआरपीएफ जवानो के काफले के साथ वहां पहुंचे है। उनका मकान नागपुर के पार्वती नगर स्थित है। मुंबईमें कुछ जमीन के लेनदेन को लेकर उनके सामने कार्यवाही की जा रही है।