पीछले 6 महिने से गुजरातमें आईपीएस अधिकारीओ की बदली की बात चल रही थी। लेकिन हर बार यह बात टल जाती थी। लेकिन शनिवार को गृह मंत्रालयने बदली और बढती का लिस्ट जारी कर दिया। कुछ अधिकारी जो पोस्टिंग के लिए वेइट कर रहे थे उनकी भी नियुक्ति कर दी गई है। निर्लिप्त राय जो हंमेशा चर्चामें रहेते है उनको अमरेली एसपी से अब स्टेट मोनिटरिंग सेल का जिम्मा दिया गया है। जीनके कारण गुजरातके शराब माफिया और उनके साथ जूडे कुछ भ्रष्ट पुलिसमें हडकंप मच गया है। वहीं साउथ गुजरात की बात करे तो सुरत रूरल के एसपी रूपल सोलंकी को बहोत बडी जिम्मेवारी दी गई है। उनको सुरत क्राईम ब्रान्च का डीसीपी बनाया गया है। सुरत क्राईम ब्रान्च की डीसीपी बनने वाली वह पहली महिला अफसर है। सुरत शहर की आबादी 55 लाख से भी ज्यादा है और यहां देश के हर प्रांत से लोग आके बसे है।

ईसके लिए यहां का क्राईम रेट गुजरात के अन्य शहर से ज्यादा है। उनके लिए यहांके क्राईम को कंट्रोल करना बडी चूनोती साबित होगी। वहीं अधिकारी और नेताओ से बेबाक बात करने के लिए जाने जानी वाली महिला आईपीएस वीधि चौधरी का तबादला गांधीनगर कर दिया गया है। अपने काममें कीसीभी की शिफारिस नहीं सुनने वाले अफसरोमें से एक उनको भी माना जाता है।