गुजरातमें हालही में 77 आईपीएस अधिकारीओ की बदली एवं बढती के आदेश दिये गये थे। ठीक उसके दो दिन बाद ही सुरत रुरल SP ओफिस एक रिट्वीट के मामले में विवादमें घीर गई है। दरहसल जो मामला सामने आया है वह यह है की गुजरातके गृहमंत्री हर्ष संघवीने सुरत रुरल के कामरेजमें डे केर सेन्टर का उद्घाटन कीया था और गामदूत योजना खुली रखी थी। गृहमंत्रीने अपने ट्विटर हेन्डल पर यह कार्यक्रम को ले के ट्विट किया था। और सुरत की एक स्कूलमें आयोजित भाजप की टिफिन बेठक का कार्यक्रम भी किया था। यह दो कार्यक्रम भाजपा के थे बावजूद सुरत रुरल एसपी ओफिस के ओफिश्यिल ट्विटर एकाउन्ट से रिट्विट किया गया।
यह मामला संज्ञानमें आते ही कांग्रेस भडक गई है। उन्होने सरकारी अधिकारीओ पर भाजप की चापलूसी का आरोप लगाया है। कांग्रेस के गुजरात के प्रवक्ता मनीष दोशीने बताया की सरकारी अधिकारी और कर्मचारी बतोर भाजपा के कार्यकर की तरह बर्ताव कर रहे है।