गुजरातमें हाल हीमें 77 आईपीएस की बढती एवं बदली के आदेश दिये गये है। जीनमे अमरेली के एसपी निर्लिप्त राय को गांधीनगर स्टेट मोनिटरिंग सेल का हवाला दिया गया है। वह पीछले कुछ साल से अमरेलीमें बतौर एसपी काम कर रहे थे। उनके कार्यकाल के दौरान बदमाशोमें उनके नाम का खौफ था। गुनहगारोने गुनाह करना बंद कर दिया था और लोग अमन चेन से अपनी जिंदगी बिता रहे थे। यही कारण है की उनकी अमरेली से ट्रान्सफ्र वहां के लोगो को पसंद नहीं आई है। उनको विदाय देने के लिए अमरेलीमें हजारो की भीड उमड पडी थी। यह मंजर देखकर एसा ही लग रहा था के यह फिल्म गंगाजल का द्रश्य है। गंगाजलमें अजय देवगन एसपी तेजपुर जब विदा हुए थे तब फिल्ममें यही सिन दर्शाया गया था।