शिवसेना नेता और राज्य सभाके सांसद संजय राउत के उपर प्रवर्तमान निर्देशालय (ईडी) की कार्यवाही के बाद एनसीपी सुप्रिमो शरद पवारने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। उन्होने कहा की वरिष्ठ सांसद और अखबार के संपादक संजय राउतके साथ अन्याय किया जा रहा है। यह मुलाकात के बाद शरद पवारने बताया की संजय राउत के सामने कीस आधार पर कार्यवाही की गई? यह अन्याय है। यह सिर्फ ईस लिए किया जा रहा है क्योंकी वह केन्द्रमें मोदी सरकार के टिकाकार है। उसका अर्थ यह नहीं के उनके सामने कार्यवाही हो। उन्होने यह भी कहा की उनके साथ जो अन्याय हो रहा है वह बात प्रधानमंत्री के संज्ञानमें लाना हमारी फर्ज है।
मंगलवार को एन्फोर्समेन्ट डायरेक्टोरेट (ED)ने शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत पर सिकंजा कसा है। ईडी के अधिकारीओ की यह कार्यवाही के बाद राजकीय हलचल तेज हो गई है। यह मामलेमें बिल्डर प्रविण राउत की संपती भी जप्त की गई है। ईडी के मुताबित 2010में प्रविणकी पत्नी माधुरी राउतने 83 लाख रुपिये संजय राउत की पत्नी वर्षा को दिये थे। जीनसे उन्होने दादरमें एक फ्लेट खरीदा था। जब ईडीने तहकीकात शुरु की तो संजय राउत की पत्नी वर्षाने 55 लाख रूपिये फिरसे माधुरीको ट्रान्सफर कर दिया था। ईडी का यहभी आरोप है की हीमबीच पर वर्षा राउत और स्वप्ना पाटकर के नाम पे 8 प्लोट खरीदे गये थे। सुजित को संजय राउत के नजदीकी माना जाता है और स्वन्पा उसकी पत्नी है। यह लेनदेन का पुरा मामला गोरेगांवी की पात्रचाल से जुडा उआ है जीनके रिहेबिलिटेशन का काम प्रविण राउत की कंपनी को दिया गया था। फिलहाल तो ईडीने संजय राउतकी करोडो की संपति एटेच की है।