उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जहां के महंत है वह गोरखनाथ मंदिर को निशाने पर लेनेकी आतंकी द्वारा नाकाम कोशिश की गई थी। यहां की सुरक्षा में तैनात PAC जवानों पर मुर्तुजा नामके हमलावर मोके पर ही पकडा गया था। जांचकर्ताओने उसके पास से एक मजहबी किताब कबजेमें लिथी। उसमें उसके जिहादी मंसूबों के कोडवर्ड भी हैं। वह अपने आतंकी आकाओसे यही कोडवर्ड के जरिये बातचीत करता था। जांच एजन्सी ATS ने इनमें से कुछ शब्दों को डिकोड कर उसके मायने निकाले तो मुर्तजा के खतरनाक इरादे भी सामने आए। ATS ने अरबी के जानकारों से इन शब्दों के मायने पता लगाए तो मुर्तजा के जिहादी मंसूबे सामने आ गए। अधिकारियों का कहना है कि मुर्तजा ने आतंकी आकाओं से बातचीत के लिए अरबी के इन्हीं शब्दों को कोडवर्ड बना रखा था ताकि सुरक्षा एजेंसियां पकड़ न पाएं।