पाकिस्तानमें ईमरानखानके सामने का अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद अब शहबाज शरीफ वहां के 23में प्रधानमंत्री बने है। सेनेट के चेयरमेन सादिक संजरानीने शहबाज को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वह पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (एन)के सुप्रिमो है और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बेटे है। वह तीन बार पंजाब प्रांतके मुख्यमंत्री भी रह चूके है। हालाकी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी शपथग्रहण समारोहमें हाजिर नहीं रहे। शपथके पहेले संसदमें उन्होने ईमरान खानकी पार्टी तहरिके ईन्साफ को सरप्राईस देते हुए कहा की वह उस लेटर की जांच करवायेंगे जिसे ईमरानखान अमेरिकाकी धमकी गीनवाते है। हालांकी ईमरान सरकारमें मंत्री रहे फवाद चौधरीने अपने भाषणमें कहा की अब यह लेटरकी जांचकी कोई जरूरत नहीं।
गैरतलब है की ईमरान खानने संसंद भंग करदीथी और 3 महिनेमें पाकिस्तानमे चूनाव करने को कह दिया और तब तक ईमरान खान अंतरिम प्रधानमंत्री बने रहेंगे एसा निर्णय लिया गया हे। हालांकी विपक्ष ईसका विरोध करते हुए सुप्रिम कोर्ट गये। कोर्टने ईमरानखान और स्पीकरके निर्णय को खारिज कर दियाथा और संसदमें वोटिंग करने को कहा था। उसके बाद हुई वोटिंगमें ईमरान खानकी पार्टीने हिस्सा नहीं लिया था और उनके सामने अविश्वासका प्रस्ताव खारिज हो गया था।