मुंबईके माटुंगा ईलाकेमें रेलवे की लापरवाही की बडी बात सामने आई है। यहांके माटुंगा रेलवे स्टेशन पर 15 एप्रिलको देर रात दश बजे के आसपास रेल हादसा हो गया। यहां पर पुडुचेरी एक्सप्रेस (11005) और गडग एक्सप्रेस (11139 ) के बीच भीडंत हो गई । यह हादसे में दादर से पुडुचेरी जा रही पुडुचेरी एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतर गये लेकिन बडी बात यह है की यह दुर्घटनामें कोई जानहानि नहीं हुई । यह घटनाकी जानकारी मिलते है अधिकारी वहांपे पहुंच गये थे। पुडुचेरी एक्सप्रेस दादर से तो वहीं गडग एक्सप्रेस सीएसटी से रवाना हुई थीं। माटुंगा रेलवे स्टेशन पर ट्रैक नहीं बदलने के कारण गडग एक्सप्रेस भी पुडुचेरी एक्सप्रेस के ट्रैक पर आ गईं, जिसके कारण दोनों ट्रेनें एक-दूसरे से टकरा गईं एैसा सेंट्रल रेलवे के CPRO शिवाजी एम. सुथार ने बताया। बोगियों के आपस में टकराने की वजह से ओवर हेड वायर टूट गया, जिसके कारण तेज धमाके की आवाज के साथ पुडुचेरी एक्सप्रेस के 3 डिब्बे बेपटरी हो गए। घटना के कारण रेल यातायात पर भी असर हुआ है।