देश के सेना प्रमुख नरवणे रिटायर्ड हो रहे हे और 30 अेप्रिल उनकी सेवा का अंतिम दिन हे। अब उनका स्थान लेफ्टनेन्ट जनरल मनोज पांडे लेंगे। यह एलान कल सोमवार को किया गया था। यह एलान के बाद महाराष्ट्रके नागपुरमें खुशी का माहोल देखने को मीला क्योंकी वह यहां के हे। सूत्रोकी माने तो उनकी माता प्रेमां पांडे अब ईस दुनियामें नहीं रही। वह ओल ईन्डिया रेडियोमें बतोर एनाउन्सरके रूपमें काम करती थी। उके पिता डो. सीजी पांडे मनोचिकित्सक है और उन्होने कही साल नागपुर विश्व विद्यालयमें बतोर प्रोफेसर काम किया हे। हालाकीं अब वह रिटायर्ड है। मनोज पांडेने सेना के कहीं अहंम ओपरेशन्समें हिस्सा लिया और बखूबी अपनी भूमिका निभाई है। वह अलगे महिने से ही अपना पदभार संभाल लेंगे।